सीएमडी ने कहा कि वर्ष 2030 तक सीसीएल 200 मिलियन टन के लक्ष्य को लेकर बना रहा योजना
कमलेश सिंह ने कहा सभी हितधारकों की समस्यायों के समूचित निस्तारण को केंद्र बिन्दू में रख योजना बना रही कम्पनी
सी सी एल मुख्यालय में नये सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने एचएमएस से संबंद्ध जनता मज़दूर संघ के साथ परिचयात्मक बैठक की। सीएमडी ने कहा कि वर्ष 2030 तक सीसीएल 200 मिलियन टन के लक्ष्य को लेकर कार्य योजना बना रही है। कहा कि कम्पनी अपने सभी बाधाओं को पार कर लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। चालू वितीय वर्ष 24 -25 में कम्पनी 100 मिलियन के अपने लक्ष्य को सभी हितधारकों के सहयोग से अवश्य प्राप्त करेगा। सभी से सहयोग व सार्थक सुझाव के लिये मिटिंग के दौरान यूनियन प्रतिनिधयों से अपना मोबाइल नम्बर भी साझा की। यूनियन की तरफ से वेलफ़ेयर, मेडिकल, पेयजल, सभी क्षेत्रों में औद्योगिक समितियों की बैठक एक निश्चित अवधि में ना होने के मुद्दे को भी रखा गया। सभी केन्द्रीय अस्पतालों की समस्यायों को भी रखा गया। यूनियन की तरफ से अध्य्क्ष सह सयुंक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य कमलेश सिंह सीसीएल ने नये सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह का स्वागत की। कमलेश सिंह ने कहा सीसीएल में महामंत्री सिद्धार्थ गौतम के नेतृत्व में संगठन की विस्तार, कार्यशैली, सदस्यता आदि से अवगत कराया व श्रमिकों, रैयत विस्थापित के समस्यों का निस्तारण केंद्रित कम्पनी की कार्ययोजना पर बल दिया। इस अवसर पर सीसीएल रिजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टिंनु सिंह, केन्द्रीय सचिव व सेफ्टी बोर्ड मेंबर रविन्द्र नाथ सिंह, वेलफ़ेयर बोर्ड मेंबर सुखदेव प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष डॉ एसके ओझा, अशोक शर्मा के अलावे क्षेत्रीय अध्यक्ष व सचिव गोलटेंन प्रसाद यादव, विकाश कुमार सिंह, राहुल कुमार, आशिष दुबे, उदय प्रताप सिंह, दुष्यंत पटेल, डी पी सिंह, कामोद प्रसाद, जगदीश महतो, दीपक कुमार, अजय सिंह, संतोष कुमार, राजू महतो, निर्मल सिंह, उमेश प्रसाद, संतोष कुमार आदि मौजूद थें।