हमारी मांगों को पूरा करने की दिशा में पहल करने के लिए नप प्रशासन को आभार : आर उनेश

बेरमो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश ने फुसरो बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण कर इसके ऊपर सब्जी बाजार बनवाने सहित वेंडिंग जॉन बनाने की दिशा में पहल करने के लिए फुसरो नगर परिषद प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। श्री उनेश ने कहा कि मैंने अपने युवा व्यवसायी संघ का अध्यक्ष पद के कार्यकाल में पिछले साल नप के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से जर्जर फुसरो बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण करने और इसके ऊपर सब्जी बाजार बनवाने की मांग की थी। जहां अभी सब्जी दुकानें लग रही है। इसके लिए नप के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित वार्ड पार्षदों ने निरीक्षण कर इस दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद उन्होंने इस दिशा में पहल भी किया। इसके लिए 3 करोड़ रुपए भी विभाग से मिला और टेंडर होने वाला था लेकिन नप के तत्कालीन पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण टेंडर नहीं हो पाया। अभी तक चुनाव भी नहीं हुआ जिसके कारण सरकार की योजनाएं धरातल पर नहीं उतरी। पुनः एक बार कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार की पहल पर बस स्टैंड, वेंडिंग जॉन सहित अन्य जनहित की योजनाएं धरातल पर उतारने का प्रयास हो रहा है। इसके लिए मैं नगर परिषद प्रशासन और सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं भी देता हूं कि उक्त जनहित की योजनाएं जल्द धरातल पर उतरे और व्यवसायी सहित नप क्षेत्र की जनता लाभान्वित हों।

Related posts

गोरखपुर : महंगे शौक को पूरा करने के लिए बन गए चोर, पहुच गये सलाखों के पीछे

झारखंड आंदोलनकारी अपने बाल बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों : पुष्कर महतो

रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर ‘एक्स्ट्रावैगेंजा 2025‘ का समापन समारोह