जारंगडीह खुली खदान मे सीसीएल सीएमडी का दौरा

सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में रविवार को सीसीएल सीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह ने दौरा किया तथा जारंगडीह खुले खदान के निरीक्षण के साथ साथ आउटसोर्सिंग पैच का बारिकी से मुआयना किया। सीएमडी दौरे के दौरान कथारा जीएम के अलावे जारंगडीह पीओ, मैनेजर, सर्वे अधिकारियों के अलावे कोलियरी के अनेको अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर जारंगडीह परियोजना मे कार्यरत कामगारों ने सीएमडी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। निरीक्षण उपरांत सीएमडी जारंगडीह परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर जानकारियां ली और खास कर जारंगडीह टाटा ब्लॉक के विस्थापन के संबंध में जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को कहा उत्पादन लक्ष्य को हर हाल पुरा करना है, मगर सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो विस्थापन कार्य को जल्द से जल्द पूरा करे, ताकि उत्पादन की बाधा दुर हो सके। इस मौके पर युनियन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित नजर आये।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप