News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह खुली खदान मे सीसीएल सीएमडी का दौरा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में रविवार को सीसीएल सीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह ने दौरा किया तथा जारंगडीह खुले खदान के निरीक्षण के साथ साथ आउटसोर्सिंग पैच का बारिकी से मुआयना किया। सीएमडी दौरे के दौरान कथारा जीएम के अलावे जारंगडीह पीओ, मैनेजर, सर्वे अधिकारियों के अलावे कोलियरी के अनेको अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर जारंगडीह परियोजना मे कार्यरत कामगारों ने सीएमडी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। निरीक्षण उपरांत सीएमडी जारंगडीह परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर जानकारियां ली और खास कर जारंगडीह टाटा ब्लॉक के विस्थापन के संबंध में जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को कहा उत्पादन लक्ष्य को हर हाल पुरा करना है, मगर सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो विस्थापन कार्य को जल्द से जल्द पूरा करे, ताकि उत्पादन की बाधा दुर हो सके। इस मौके पर युनियन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित नजर आये।

Related posts

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 71वाँ बलिदान दिवस मनाया गया

News Desk

साईं सेवा केंद्र स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है

News Desk

मकान तोड़ने की कार्यवाही की जानकारी नहीं देना तहसीलदार को पड़ा महंगा

Manisha Kumari

Leave a Comment