बेरमो थाना के समीप चलाया गया वाहन जाँच अभियान

बेरमो थाना के फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग मे बेरमो थाना के समीप बोकारो ट्रेफिक डीएसपी के निर्देशानुसार एंटी क्राइम टीम बेरमो के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक के हेलमेट के अलावा कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई। इसमें चालको के द्वारा कागजात, हेलमेट सहित अन्य कागजात नहीं होने पर शक्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के सारे दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। एसआइ ननका उरांव ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। वहीं बिना कागजात वाले वाहन चालको में चेकिंग अभियान से अफरा-तफरी मचा रहा। मौके पर एसआइ ननका उरांव, दिनेश बाउरी, बरूण पंडित सहित बेरमो थाना के जवान शामिल थे।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप