News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो थाना के समीप चलाया गया वाहन जाँच अभियान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो थाना के फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग मे बेरमो थाना के समीप बोकारो ट्रेफिक डीएसपी के निर्देशानुसार एंटी क्राइम टीम बेरमो के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक के हेलमेट के अलावा कागजात, ड्राइवरी लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई। इसमें चालको के द्वारा कागजात, हेलमेट सहित अन्य कागजात नहीं होने पर शक्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के सारे दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। एसआइ ननका उरांव ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। वहीं बिना कागजात वाले वाहन चालको में चेकिंग अभियान से अफरा-तफरी मचा रहा। मौके पर एसआइ ननका उरांव, दिनेश बाउरी, बरूण पंडित सहित बेरमो थाना के जवान शामिल थे।

Related posts

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव को कम करने, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है : स्नेह कश्यप

News Desk

BJP की वरिष्ठ नेता सुरमा पाधी बनीं ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष, CM माझी-पटनायक समेत दिग्गजों ने दी बधाई

News Desk

जयराम महतो की पार्टी JKLM के प्रत्याशी ने थामा JMM का दामन

Manisha Kumari

Leave a Comment