Nepal Plane Crash : नेपाल में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ होते ही शौर्य एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू में दुर्घटनाग्रस्त; 5 लोगों की मौत

नेपाल में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब ये विमान टेकऑफ कर रहा था उसी दौरान शौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पोखरा जाने वाले इस विमान में चालक दल सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना स्थल से पांच शव बरामद किये गये हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Fire : नरेला की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है।

विमान में सवार थे 19 लोग

काठमांडू पोस्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा। वायरल वीडियो में हवाई अड्डे पर धुएं के घने गुबार देखे जा सकते हैं।

Related posts

Hyderabad Chemical Factory Blast : हैदराबाद में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से 10 लोगों की मौत, कई घायल

भारतीय नौसेना भवन में तैनात सैन्य कर्मी “विशाल यादव” को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गिरफ्तार

बीजिंग : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीजिंग में दिखा योग का वैश्विक स्वरूप