रांची : रास्ट्रिय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने करवायी चित्रांकन प्रतियोगिता

राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अंगदान पखवाड़ा के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता आर.बी. स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल रातु में रखी गई थी।

इस प्रतियोगिता में 10वी कक्षा के 10 सलेक्टिव बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। शाखा द्वारा पार्टिसिपेशन प्राइज सभी बच्चों को दिया गया। बच्चों के बीच जूस का वितरण किया गया। सभी बच्चों ने अंगदान महादान को अपने हाथों की कला से अंकित किया। बच्चे उपहार पाकर काफी खुश हुए। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, शुभा अग्रवाल, ममता टीबड़ेबाल उपस्थिति रही।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप