Rashifal 23 सितम्बर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

मेष राशि
आज व्यापार और व्यवसाय उत्तम रहेगा. निजी समस्याओं का समाधान होगा. मुमकिन है कि अचानक कोई मुनाफा भी हो जाए. कुल मिलाकर आज का दिन फायदेमंद रहेगा. लेकिन आंखें बंद करके किसी पर भरोसा न करें. मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा.

वृषभ राशि
आज धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. सेहत नरम रह सकती है. कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण और उत्साह आपको महत्त्वपूर्ण पद दिलवा सकते हैं. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा.

मिथुन राशि
आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग बनेंगे. संतान की पढ़ाई को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं. विशेषज्ञ की सलाह से निवेश करें, वर्ना नुकसान उठाना पड़ सकता है. नौकरी में आपके खिलाफ साजिश हो सकती है.

कर्क राशि
आज का दिन शुभ रहेगा. सेहत को नजरअंदाज न करें. आजीविका के नए प्रस्ताव मिलेंगे, जो आपके लिए शुभ रहेंगे. मित्रों में वर्चस्व बढ़ेगा. साहस, पराक्रम में वृद्धि संभव है. व्यापार में नए प्रस्तावों से लाभ की संभावना बनती है. अनाज, तेल, पोहा और किराना व्यापारियों के लिए समय उतार-चढ़ाव वाला है.

सिंह राशि
आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज शुरू किया गया निर्माण कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. किसी विशेष कार्य के होने से ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. पहले किए कार्यों के शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. आर्थिंक तंगी झेलनी पड़ सकती है. वाणी पर संयम रखते हुए कार्य करें.

कन्या राशि
आज अपनी आदतों से जीवनसाथी से तालमेल स्थापित नहीं कर पाएंगे. घर में वाद-विवाद की आशंका है. संतान की सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी रहेगी. आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग बन रहे हैं. प्रसन्नता और आशाजनक वातावरण के कारण प्रयास सार्थक होंगे. कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलाएगा. आज भेंट-उपहार आदि मिल सकते हैं.

तुला राशि
आज का दिन अनुकूल रहेगा. मित्रों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. वाहन सुख मिलेगा. अपना अतिरिक्त समय अपने शौक पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज्यादा मजा आता है. लेनदेन में सावधानी रखें. कार्यस्थल पर सही निर्णय ले पाएंगे.

वृश्चिक राशि
आज मन धर्मकर्म में लगेगा. आज आपके प्रयासों से आजीविका में परिवर्तन या नए अवसर प्राप्त हो सकेंगे. नए रोमांचक हालात आपको आर्थिक फायदा पहुंचाएंगे. जोखिम के कार्यों से दूर रहना चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रशासनिक लोगों से मेलजोल बढ़ेगा.

धनु राशि
आज कोई सरप्राइज मिल सकता है. निजी जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. आकस्मिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. सत्कर्म में रुचि रहेगी. वित्तीय अनिश्चितता आपको मानसिक तनाव दे सकती है. दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीजें दिलाएगी.

मकर राशि
आज आजीविका के नए साधन मिलेंगे. समाज में मान सम्मान मिलेगा. वाणी पर संयम रखें. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए जरूरी चीजें खरीदना आसान होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. आर्थिक तंगी से जरूरी काम बाधित होंगे. संतान के व्यवहार से दु:ख होगा.

कुंभ राशि
आज मन की बात कहते हैं तो उन्हें शांति मिलेगी. वाहन खरीदने का मन सार्थक होगा. खर्चों में इजाफा होगा लेकिन आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी. आलस हावी रहेगा. मन में किसी निर्णय को लेकर दुविधा रहेगी. माता-पिता से जरूरी बातचीत होगी.

मीन राशि
आज धन प्राप्ति के स्रोत स्थापित होने के योग हैं. किसी विशेष वस्तु की प्राप्ति के लिए धैर्य और संयम बना रहेगा. आज आप काफी पैसे बना सकते हैं लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. कार्यस्थल पर विरोधी परास्त होंगे. यात्रा निरस्त होगी.

Related posts

Rashifal 01 अगस्त 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Aaj Ka Panchang 01 अगस्त 2025 : आज का पंचांग से जानें 01 अगस्त 2025 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Rashifal 31 जुलाई 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में