धनबाद : बीएसके मैथन कॉलेज के प्राचार्य बदलने की मांग

एनएसयूआई मैथन कॉलेज के प्रतिनिधि तथा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह से मुलाकात कर मैथन कॉलेज के प्राचार्य को बदलने की मांग की है ।

पी. के.रॉय कॉलेज से राज रंजन सिंह तथा बीएसके मैथन कॉलेज ऋतिक चटर्जी ने बताया कि मैथन कॉलेज के प्राचार्य एक लंबे समय से महाविद्यालय में अनुपस्थित रह रहे हैं और अनुपस्थित रहने का कारण स्वास्थ्य समस्या बताते रहते हैं यह एक प्रकार से देखा जाए तो अपने स्वास्थ्य समस्या को आगे कर महाविद्यालय में अनुपस्थित रहकर कॉलेज की विधि व्यवस्था को भंग कर रहे हैं ।

लगातार एक लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण सभी छात्र के साथ-साथ शिक्षक भी परेशान है कॉलेज की विधि व्यवस्था बिल्कुल ठप सी पड़ गई है ।

राज रंजन सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य समस्या होने के कारण अगर प्राचार्य अनुपस्थित रह रहे हैं तो उनके करण कॉलेज की विधि व्यवस्था रुकनी नहीं चाहिए विश्वविद्यालय से या मांग है कि जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक किसी अन्य प्राचार्य को कार्यभार सोप जाए ताकि कॉलेज का विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चलाया जा सके कक्षाएं संचालित की जा सके तथा किसी भी को शिक्षक या फिर छात्रों को कोई समस्या ना हो ।

मौके पर उउपस्थित ऋतिक चटर्जी, राज रंजन सिंह, जय प्रकाश यादव,अंकुश पासवान, अनिकेत कुमार, धीरज मिश्र, तथा अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप