News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धनबाद : बीएसके मैथन कॉलेज के प्राचार्य बदलने की मांग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

एनएसयूआई मैथन कॉलेज के प्रतिनिधि तथा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह से मुलाकात कर मैथन कॉलेज के प्राचार्य को बदलने की मांग की है ।

पी. के.रॉय कॉलेज से राज रंजन सिंह तथा बीएसके मैथन कॉलेज ऋतिक चटर्जी ने बताया कि मैथन कॉलेज के प्राचार्य एक लंबे समय से महाविद्यालय में अनुपस्थित रह रहे हैं और अनुपस्थित रहने का कारण स्वास्थ्य समस्या बताते रहते हैं यह एक प्रकार से देखा जाए तो अपने स्वास्थ्य समस्या को आगे कर महाविद्यालय में अनुपस्थित रहकर कॉलेज की विधि व्यवस्था को भंग कर रहे हैं ।

लगातार एक लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण सभी छात्र के साथ-साथ शिक्षक भी परेशान है कॉलेज की विधि व्यवस्था बिल्कुल ठप सी पड़ गई है ।

राज रंजन सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य समस्या होने के कारण अगर प्राचार्य अनुपस्थित रह रहे हैं तो उनके करण कॉलेज की विधि व्यवस्था रुकनी नहीं चाहिए विश्वविद्यालय से या मांग है कि जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक किसी अन्य प्राचार्य को कार्यभार सोप जाए ताकि कॉलेज का विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चलाया जा सके कक्षाएं संचालित की जा सके तथा किसी भी को शिक्षक या फिर छात्रों को कोई समस्या ना हो ।

मौके पर उउपस्थित ऋतिक चटर्जी, राज रंजन सिंह, जय प्रकाश यादव,अंकुश पासवान, अनिकेत कुमार, धीरज मिश्र, तथा अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

निर्दलीय प्रत्याशी उषा सिंह ने गिरिडीह लोकसभा सीट से किया नॉमिनेशन

Manisha Kumari

हरदा में ब्लास्ट के बाद उज्जैन प्रशासन जागा, जांच शुरू

Manisha Kumari

संयुक्त मोर्चा के आगामी 16 फरवरी को हड़ताल को लेकर जारंगडीह खुले खदान में पीट मीटिंग

Manisha Kumari

Leave a Comment