आज (5 अक्‍टूबर) वीनस की मून से बनेगी जोड़ी : सारिका

आज (शनिवार 5 अक्‍टूबर) नवरात्रि की शाम दक्षिण – पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्‍त होने के तुरंत बाद हंसियाकार चंद्रमा और बिंदी के रूप में चमकता शुक्र जोड़ी सी बनाते दिखेंगे । बिना किसी टेलिस्‍कोप के खाली आंखो से ही दिखने जा रही इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त सारिका घारू ने बताया कि वीनस और मून आपस में सिमटे से 5 डिग्री से कम के अंतर पर होंगे । इस नजदीकियों को टेक्‍नीकल रूप से एपल्‍स कहा जाता है ।

सारिका ने बताया कि ये खगोलीय जोड़ी क्षितिज से लगभग 14 डिग्री उपर रहकर धीरे-धीरे नीचे आते जायेंगे । इस जोड़ी को सूर्यास्‍त के बाद 1 घंटे से कुछ अधिक समय तक देखा जा सकेगा । इस समय हंसियाकार चंद्रमा माईनस 9.9 के मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा तो वीनस माईनस 4 मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा, तो मत चूकिंये। किसी खुले स्‍थान से इस मनोहर आकाशीय जोड़ी से साक्षात्‍कार करने के लिये । ध्‍यान रखिये ये सिंदूरी शाम को यह समीपता दिखेगी केवल सीमित समय तक ही ।

Related posts

Election commission of india : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जा रही तीन नई पहल

रायबरेली में बिग ब्रेकिंग: पुलिस अधीक्षक ने चलाई तबादला एक्सप्रेस

खेत में लगी आग से फ़सल हुईं राख, किसान की हालत खराब : रायबरेली