News Nation Bharat
अन्यदेश - विदेश

आज (5 अक्‍टूबर) वीनस की मून से बनेगी जोड़ी : सारिका

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज (शनिवार 5 अक्‍टूबर) नवरात्रि की शाम दक्षिण – पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्‍त होने के तुरंत बाद हंसियाकार चंद्रमा और बिंदी के रूप में चमकता शुक्र जोड़ी सी बनाते दिखेंगे । बिना किसी टेलिस्‍कोप के खाली आंखो से ही दिखने जा रही इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त सारिका घारू ने बताया कि वीनस और मून आपस में सिमटे से 5 डिग्री से कम के अंतर पर होंगे । इस नजदीकियों को टेक्‍नीकल रूप से एपल्‍स कहा जाता है ।

सारिका ने बताया कि ये खगोलीय जोड़ी क्षितिज से लगभग 14 डिग्री उपर रहकर धीरे-धीरे नीचे आते जायेंगे । इस जोड़ी को सूर्यास्‍त के बाद 1 घंटे से कुछ अधिक समय तक देखा जा सकेगा । इस समय हंसियाकार चंद्रमा माईनस 9.9 के मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा तो वीनस माईनस 4 मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा, तो मत चूकिंये। किसी खुले स्‍थान से इस मनोहर आकाशीय जोड़ी से साक्षात्‍कार करने के लिये । ध्‍यान रखिये ये सिंदूरी शाम को यह समीपता दिखेगी केवल सीमित समय तक ही ।

Related posts

पूर्व विदेशी मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

News Desk

तेलंगाना के रंगा रेड्डी में बड़ा हादसा; रासायनिक कारखाने में आग लगने से विस्फोट, 5 की मौत

Manisha Kumari

Shardiya Navratri Puja 2024 : पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका और खरगे ने दीं नवरात्रि की शुभकामनाएं, की सुख-शांति की कामना

News Desk

Leave a Comment