संविधान दिवस पर शिशु विकास विधालय मे विधार्थियों के बीच पढ़ा गया संविधान की मुल प्रस्तावना

26 नवम्बर मंगलवार को बेरमो अनुमंडल के शिशु विकास विधालय, संडे बाजार में संविधान दिवस पर संविधान के मुल प्रस्तावना को विद्यार्थियों के बीच पढ़ा गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस ने विद्यालय पहुंच कर प्रात: प्रार्थना सभा के बाद स्वंय से पढ़कर  बच्चों को संविधान के मुल प्रस्तावना को पढ़वाया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत के स्वाधीनता के बाद जिस संविधान सभा का गठन हुआ था, उसने 26 नवम्बर 1949 को  आकार ले  लिया था। इसमें तब कुल 395 अनुच्छेद, आठ अनुसूचियों के साथ ही 22 भाग थे। जबकि वर्तमान में 448 अनुच्छेद, 12 तथा अनुसूचियों के साथ 25 भाग हैं। इसी संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इस दिवस  को  सम्पूर्ण भारत में स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह एक राष्ट्रीय पर्व है।
मौके पर कई शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related posts

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा

रायबरेली : तुलसी जयंती महोत्सव 2025: निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन

मंत्री चमरा लिंडा ने किया नर्सिंग कौशल कॉलेज चान्हों का निरीक्षण