हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य से किए गए तबादलों के क्रम में संडीला थाने की कमान अब कोतवाल विद्यासागर पाल को सौंपी गई है। बुधवार देर रात हुए तबादले के बाद गुरुवार को नवागंतुक थाना प्रभारी विद्यासागर पाल ने संडीला कोतवाली का कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया।

थाना प्रभारी पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध, अराजकता और अवैध कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अपराधियों और माफियाओं को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला अपराधों के मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। थाना प्रभारी पाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की आम जनता को समय पर न्याय दिलाना होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फरियाद लेकर आने वाले हर पीड़ित को निष्पक्ष और त्वरित न्याय मिलेगा। शासन के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अपराधमुक्त क्षेत्र की दिशा में गंभीर कदम उठाए जाएंगे।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार