रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप

1.सिर पर गंभीर चोट, शरीर पर नहीं मिले किसी भी तरह के घाव के निशान
2.क्रॉसर:स्थानीय लोगों का आरोप— ट्रेन हादसा नहीं, हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया

भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज चौकी अंतर्गत सई नदी किनारे रेलवे पुल से कुछ कदम दूर गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। शव की पहचान अमन (22) पुत्र विशंभर निवासी महाराजगंज थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। युवक की मौत को लेकर जहां पुलिस ट्रेन से हादसा बता रही है, वहीं स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की आशंका जताई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुंशीगंज चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की मौत ट्रेन संख्या 54153 की चपेट में आने से हुई है, ट्रेन दरियापुर की तरफ से रायबरेली जा रही थी। यह हादसा लगभग सुबह 5 बजे के आसपास का बताया गया है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक के केवल सिर पर चोट थी और शरीर पर किसी भी तरह की कटने या घसीटने की चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या की साजिश हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अमन कुछ समय से क्षेत्र में एक महिला के घर आता-जाता था और वहीं रहता भी था। कुछ दिन पूर्व वह एक बकरी चोरी की घटना में भी संदिग्ध बताया गया था, जिसके बाद कुछ दिन के लिए वह गायब रहा लेकिन फिर लौट आया था। इसी महिला के घर को लेकर अब चर्चाएं तेज हैं और लोग इस मामले को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं। स्थानीय राहगीरों ने बताया कि शव की स्थिति सामान्य ट्रेन हादसे जैसी नहीं थी। केवल सिर पर गंभीर चोट थी जबकि बाकी शरीर पूरी तरह सुरक्षित दिख रहा था। लोगों ने आशंका जताई कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है, ताकि उसे हादसे का रूप दिया जा सके। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि यदि यह हत्या का मामला है, तो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और उनका मानना है कि यह किसी साजिश का हिस्सा है जिसे हादसे का रूप देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस फिलहाल इसे हादसा मान रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार