रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

बीते एक सप्ताह पूर्व जिले के पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह के द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के पश्चात बछरावां थाने की कमान संभालने पहुंचे नवागंतुक कोतवाल राजीव सिंह ने कोतवाली का पदभार ग्रहण के पश्चात कोतवाली के समस्त उपनिरीक्षकों, आरक्षियों एवं अन्य पुलिस स्टाफ कर्मियों को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि मेरे कार्य काल के दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हो रही घटनाओं में “कोई निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और कोई दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए”. इसी संकल्प को आत्मसात करते हुए आप सभी थाने के पुलिसकर्मी यह गांठ बांधने और जान ले। थाने पर आने वाला कोई भी प्रार्थना पत्र आता है, तो उसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को जरूर देनी होगी जानकारी न देने वाले पर कार्रवाई भी की जाएगी। आम जनता में पुलिस और कानून के प्रति भय नहीं सम्मान की भावना जागृत करने का कार्य करें, साथ ही साथ उन्होंने स्पष्ट रूप से जुआ खेलने वाले, वनमाफियाओं, भूमाफियाओं, गौ तस्करो, शराब तस्करों एवं अन्य प्रकार की आपराधिक प्रवृत्तियों में सम्मिलित अपराधियों के लिए भी संदेश दिया गया है कि, अगर कोई भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उस पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी मे उन्होंने यह भी बताया है कि जब पुलिस और कानून के प्रति आम जनता में भय नहीं सम्मान का भाव जागृत होगा, तो अपराध और अराजकता स्वयं समाप्त हो जाएगी, तभी अच्छी पुलिसिंग संभव हो पाएगी। नवागंतुक कोतवाल राजीव सिंह की यह कार्यशैली क्षेत्र की जनता में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे सुरक्षा रक्षक वर्तमान कोतवाल के रूप में हम सभी को मिलते रहे तो निश्चित है कि अपराधियों में भय व्याप्त रहेगा और आम जनमानस पूर्ण सुरक्षा के साथ अपना जीवन यापन कर पाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार बता दे की रायबरेली पोस्टिंग होने के बाद, डीह थाने के प्रभारी के रूप में करीब 1 वर्ष तक बेहतरीन कार्य प्रदर्शन किया और पुलिसिया कार्रवाई से अपराधियों की कमर तोड़ दी, उसके बाद मिल एरिया थाने में आठ माह बिताने के तीन दर्जन से अधिक बाइकों को बिना एसओजी और सर्विलांस की मदद के ही पड़कर इतिहास रचने का कार्य किया। इस दौरान इन बाइकों के साथ एक दर्जन से अधिक बाइक चोर भी गिरफ्त में आए, जिनके हिम्मती हाथों में कानून की बेड़ियां डालकर सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस बार बछरावां कोतवाली की कमान सौपी गई है। जनता को उम्मीद है कि उनकी हर मुश्किलों और उम्मीद पर खरा उतरेंगे।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार