पीड़ित पति मासूम बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी पर हत्या करवाने का लगाया आरोप

रायबरेली में पत्नी से प्रताड़ित एक पति ने अपने मासूम बच्चे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। न्याय न मिलने पर पीड़ित ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के छीछे मऊ निवासी अवधेश कुमार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका और उसकी पत्नी का विवाद न्यायालय में चलने के बावजूद भी उसकी पत्नी उसे आए दिन गलत तरीके से थाने में शिकायती पत्र देकर उत्पीड़न कर रही है। मासूम बच्चे को लेकर अवधेश कुमार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। पीड़ित का अपनी पत्नी पर आरोप है कि उसने घर में रखे एक लाख रुपए और जेवरात चोरी करके चली गई है। जिसको लेकर संबंधित थाना जगतपुर में शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की पति अवधेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू 1 साल से विवाद चल रहा है। जिसे वाद न्यायालय में विचाराधीन है। फिर भी वह जबरन घर में कई लोगों के साथ घुसकर घर में तोड़फोड़ करते हुए एक लाख रुपए की नगदी व सोने चांदी क्या आभूषण चुरा ले गई और अब जान से मारने की धमकी भी दे रही है। लगातार उसे रास्ते में घेर कर उसकी पत्नी मंजू द्वारा धमकियां दिलवाई जा रही है। लेकिन थाने की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगा।

Related posts

विनोद गर्ग को व्यवसायी मोर्चा का बोकारो जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर दी गई बधाई

Gumia : पिट्स मॉडर्न स्कूल ने खो-खो स्टार लक्ष्मी मरांडी की राज्य स्तरीय चयन होने पर मनाया जश्र

West Bengal STF : पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस की एसटीएफ ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार