News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

पीड़ित पति मासूम बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पत्नी पर हत्या करवाने का लगाया आरोप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में पत्नी से प्रताड़ित एक पति ने अपने मासूम बच्चे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। न्याय न मिलने पर पीड़ित ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के छीछे मऊ निवासी अवधेश कुमार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका और उसकी पत्नी का विवाद न्यायालय में चलने के बावजूद भी उसकी पत्नी उसे आए दिन गलत तरीके से थाने में शिकायती पत्र देकर उत्पीड़न कर रही है। मासूम बच्चे को लेकर अवधेश कुमार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। पीड़ित का अपनी पत्नी पर आरोप है कि उसने घर में रखे एक लाख रुपए और जेवरात चोरी करके चली गई है। जिसको लेकर संबंधित थाना जगतपुर में शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की पति अवधेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू 1 साल से विवाद चल रहा है। जिसे वाद न्यायालय में विचाराधीन है। फिर भी वह जबरन घर में कई लोगों के साथ घुसकर घर में तोड़फोड़ करते हुए एक लाख रुपए की नगदी व सोने चांदी क्या आभूषण चुरा ले गई और अब जान से मारने की धमकी भी दे रही है। लगातार उसे रास्ते में घेर कर उसकी पत्नी मंजू द्वारा धमकियां दिलवाई जा रही है। लेकिन थाने की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगा।

Related posts

जनपद रायबरेली के अभिनय सिंह ने जेईई मेंस परीक्षा में राजस्थान में लहराया परचम

Manisha Kumari

यूनियन बजट – 2024 पर कुछ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी

News Desk

अज्ञात कारणों से एक घर में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की लागत का सामान जलकर हुआ खाख

Manisha Kumari

Leave a Comment