झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन कारो शाखा ने 26 सुत्री मांग पत्र सौपा

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन कारो शाखा बीएण्डके क्षेत्र द्वारा परियोजना में कार्यरत मजदूरों एवं विस्थापितों से जुड़ी 26 सुत्री मांग पत्र परियोजना कार्यालय कारो के विभागीय वरिय कार्मिक पदाधिकारी को सौंपा। झामुमो नेता भोलू खान,झामुमो नगर अध्यक्ष दीपक महतो ने कहा कि मजदूरों और विस्थापितों से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जा सके। कारो प्रबंधन ने फरवरी 2024 मे जेसीएमयूके साथ की गई वार्ता की एक भी बिंदु पर अबतक लागू नहीं किया। यूनियन ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन हमारी दी गई मांग पत्र में समस्याओं का निदान नहीं किया तो संगठन जनवरी 2025 में परियोजना की चक्का जाम कर देगी। मौके पर किशोर कुमार, बिंदेश्वर रविदास, टिंकु महतो, तन्मय दे, राजेश वर्मा, बुधाई राम, अभिषेक रजक, मुकेश महतो, कार्तिक महतो, केदार आदि उपस्थित थे।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप