महराजगंज (रायबरेली) : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राम अवध मौर्य पुत्र मंगल निवासी सरसोई मजरे जमुरावा थाना महराजगंज ने विपक्षी अनुराग चौधरी, मोनू तिवारी, मंसाराम, आशीष नाथ, संजय, शिवकुमार, निवासी सरसोई मजरे जमुरावा आदि के उपर प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 3513 में एक हरा महुआ का पेड़ खड़ा था। जिसको विपक्षी ने जबरदस्ती कटवा लिया पीड़ित द्वारा पेड़ कटवाने को लेकर मना किया गया, तो विपक्षी मानने को तैयार नहीं हुए पीड़ित के अनुसार बद्दी बद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी परेशान पीड़ित ने 112 पर फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कह कर चली आई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पीड़ित की बातों में सच्चाई क्या है यह जांच के बाद पता चलेगा।