रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार पुलिस भर्ती प्रक्रिया का लिया जाएगा

रायबरेली में अपने एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे आईजी रेंज ने पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन की चल रही प्रक्रिया का पुलिस अधीक्षक के साथ जायजा लिया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में अपने एक दिवसीय दौरे पर यहां आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार पहुंचे हैं। जिन्होंने पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन भी का जायजा लिया है। दरअसल आज से यह अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले दिन 75 अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। यह प्रक्रिया पुलिस लाइन में ही शुरू की गई है, साथ रिजर्व पुलिस लाइन की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस भर्ती प्रक्रिया के वेरिफिकेशन को लेकर आईजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि जो भी अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। उनके सभी डॉक्यूमेंट जांच के बाद ही आगे की कोई भीम कराई जाएगी।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप