बिशुनपुर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में बाइक खाई में गिरी, युवक गंभीर रूप से घायल

अनियंतिक ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में युवक खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 27 दिसंबर शुक्रवार शाम 4:00 बजे बछरावां मोरम मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में बाइक खाई में जा गिरी। जिसमें सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि घायल युवक कुलदीप पुत्र रामखेलावन उम्र 18 वर्ष निवासी शेखपुर समोधा जो अपने घर से बछरावां की तरफ जा रहा था, तभी बिशनपुर गांव के पास आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में उसकी बाइक भी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरा। राहगीरो की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Related posts

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा

रायबरेली : तुलसी जयंती महोत्सव 2025: निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन

मंत्री चमरा लिंडा ने किया नर्सिंग कौशल कॉलेज चान्हों का निरीक्षण