धनबाद : नेहरू युवा क्लब रामनगर में त्रिदिवसीय फुटबाल खेल का समापन

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

टुंडी : नेहरू युवा कलब रामनगर द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय फुटबाल खेल दिनांक 12 जानवरी से 14 जनवरी तक आयोजित था। जिसका आज फ़ाइनल मुकाबला के बीच खेला गया। पुरुष टीम जिसमे विजेता टीम लखनपुर जिसे नगद 10000 रूपये राशि एवं ट्रॉफी दिया गया और बंदरचूवा उपविजेता हुई। जिसे नगद 7000 एवं ट्रॉफी दिया गया, महिला टीम में मास्टर इलेवन बंदराबाद विजेता रही।

जिसे नगद 2000 एवं ट्रॉफी, उपविजेता इलेबन स्टार एफ सी दामोदर टीम रही जिसे नगद 1500 एवं ट्रॉफी दिया गया, खेल के दौरान रंगारम कार्यक्रम का आयोजन किए गया, साथ ही आदिवासियों की संकृति और धर्म भेजा बेंधा कार्यक्रम भी था जिसे आयोजित किए गया, ग्रामीणों ने तीर धनुष से भेजा बिंधा। खेल कों सम्पन करने में नेहरू युवा कल्ब रमानगर एवं ग्रामीणों ने मुख्यभूमिका निभाई।

Related posts

क्रिकेटर रिंकू सिंह से चुनाव आयोग ने छीन लिया ब्रांड एंबेसडर पद! कहा – हो सकता है राजनीतिक पक्षपात

राजगढ़ : शिक्षक ने पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया, पर्यावरण संरक्षणस का दिया संदेश

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत