प्रशासन द्वारा महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा

बछरावां (रायबरेली) : जहां एक तरफ महाकुंभ को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह सजग होकर व्यवस्थाओं को क्रियान्वित कर रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना ना उठाना पड़े। वही उनको सम्मानित करने के लिए आज बछरावां नगर के मुख्य चौराहे पर कोतवाली के समीप एसडीएम सचिन यादव, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा व कोतवाल ओपी तिवारी के मौजूदगी में बस से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। प्रशासन द्वारा बछरावां नगर में श्रद्धालुओं के लिए दयानंद पीजी कालेज मे रैन बसेरा का भी समुचित प्रबंध किया गया है। वही उनके स्वागत की व्यवस्था ग्रामीण इंदौर स्टेडियम में की गई है। पुष्प वर्षा नगर पंचायतकर्मी मनोज कुमार वर्मा व उनकी टीम के द्वारा की गई। इस मौके पर लेखपाल संदीप सिंह, पीयूष शुक्ला व विकास कुशवाहा भी मौजूद रहे।

Related posts

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह

रायबरेली : रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका से हड़कंप