हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) के बैनर तले पटना के गांधी मैदान में दलितों की एक विशाल रैली होने जा रही है। 28 फरवरी को गांधी मैदान 11 प्रस्तावों या मांगों पर ऐतिहासिक जनसभा का गवाह बनने जा रहा है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर यानी हम की राज्य शाखा ने गरीबों, शोषितों और वंचितों को न्याय दिलाने, बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली नागपुर में विशाल प्रतिमा स्थापित करने, महिलाओं को उचित सम्मान देने, न्यूनतम 2000 रुपये मासिक पेंशन और 21 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई मांगों को लेकर हम के प्रदेश अध्यक्ष संदीप धर के नेतृत्व में एकजुट होने का आह्वान किया है। इस रैली में हम के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहेंगे। दीपा माझी, डॉ. अनिल कुमार, प्रफुल्ल माझी, ज्योति माझी और अन्य भी सम्मिलित होंगे ।