सतबरवा : हवन और भंडारे के साथ नवनिर्मित शिवमन्दिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

बुधवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के लोहरा पोखरी में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया। मूर्ति अधिवास के पश्चात बुधवार को नवनिर्मित शिवमन्दिर में शिवलिंग के साथ शिव परिवार के सदस्यों मां पार्वती, कार्तिकेय जी, गणेश जी, नंदी के साथ साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से कमिटी के साथ स्थानीय लोगों में उल्लास और खुशी देखी गई। सभी धार्मिक कामकांड यज्ञाचार्य अखिलेश पाठक, सुरेंद्र पाठक, अरविंद मिश्रा सहित सहयोगियों द्वारा संपन्न कराया गया। उप मुखिया मुधिर साहू ने बताया कि कमिटी के सदस्यों के साथ जिनका भी सहयोग सभी लोग बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार जताते हुए खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आखिरी चरण में परशुराम व्यास के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप