बड्डिंग पेटल्स द्वारा निःशुल्क हेल्थ कैंप सम्पन्न, 56 मरीजों को परामर्श

रांची के कांके रोड स्थित कृषी भवन के सामने Budding Petals क्लिनिक में गुरुवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों, नवजात शिशुओं, त्वचा एवं सौंदर्य संबंधी रोगों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं प्रारंभिक इलाज की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की गई।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं जरूरतमंदों को विशेषज्ञ परामर्श सुलभ कराना था।

शिशु एवं नवजात रोगों के लिए विशेष पहल

शिविर की प्रमुख चिकित्सक डॉ. स्नेहा गुप्ता (DCH, फेलोशिप इन नियोनैटोलॉजी) ने नवजात शिशुओं और बच्चों में पाए जाने वाले रोगों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। उन्होंने माता-पिता को बच्चों के समय पर टीकाकरण, संतुलित आहार और साफ-सफाई की आदतों के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने विशेष रूप से अच्छे और स्वच्छ पोषण की आवश्यकता पर जोर दिया तथा बच्चों और किशोरियों में बढ़ते एनीमिया के मामलों को गंभीर मानते हुए आयरन युक्त आहार, समय-समय पर जांच और जागरूकता को जरूरी बताया.उन्होंने टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए सभी अभिभावकों से अपील की कि समय पर टीकाकरण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।

शिविर में उपस्थित डॉ. अमित कुमार (M.D. Derm & STD) ने त्वचा, गुप्त रोग एवं सौंदर्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीजों की जांच की और जरूरी परामर्श दिया। डॉ. अमित ने बताया कि त्वचा रोगों में बढ़ती समस्याएं चिंता का विषय हैं और समय रहते उपचार जरूरी है।

उन्होंने रोगियों को निम्नलिखित सेवाएं भी प्रदान की.

कुल 56 मरीजों ने लिया लाभ

इस शिविर में कुल 56 मरीजों ने भाग लिया और दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए नियमित अंतराल पर ऐसे आयोजनों की मांग की।

समय और सहभागिता

यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से सलाह ली।

संस्थान की पहल सराहनीय

Budding Petals क्लिनिक द्वारा आयोजित यह शिविर समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम रहा। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो सकें।

संपर्क हेतु

अधिक जानकारी या आगामी शिविरों के लिए संपर्क करें: 8540882528

Related posts

Bokaro : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जन समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chitrakoot : 151 कन्याओं ने रखा गौरी एवं जया-पार्वती का व्रत

Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में पुल ढहा; 9 लोगों की मौत, 10 गंभीर