पीएमश्री सोहडीखास विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

सतबरवा(पलामू)

प्रखंड के सुदूरवर्ती पीएम श्री राजकीय कृत स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सोहडीखास के बच्चों ने गुरुवार को रिजर्व बसों से शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने मलय डैम, आदर्श विद्यालय मुरमा, औरंगा रिवर व्यू, बक्सा मोड मोर पार्क , मड हाउस, पलामू किला ,बेतला नेशनल पार्क ,म्यूजियम और केचकी संगम का भ्रमण किया। प्रधानाध्यापक भरदुल सिंह के नेतृत्व में शिक्षक अर्पण कुमार गुप्ता ,पुरुषोत्तम कुमार, दिनेश रजक ,रागिनी वर्मा, कल्पना पंडित व नंदकिशोर सिंह ने भी भाग लिया । बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने आसपड़ोस के वन्य प्राणियों, पर्यावरण ,झील ,नदी ,झरने पशु- पक्षी के बारे में समझाना तथा उन्हें अपने पाठ्यक्रम से जोड़ते हुए सीखना है ।बच्चों ने सबसे पहले अपने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मलय डैम देखा ,वहीं शिक्षकों ने मलय डैम को दिखाते हुए बताया कि डैम एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है जिसका उपयोग कम वर्षा होने पर किया जा सकता है ,वहीं बच्चों को टापू के बारे में भी बताया गया साथ ही साथ डैम से होने वाले लाभ और हानि को भी समझाया गया साथ ही बताया गया कि डैम हमारे जीवन में किस प्रकार भागीदार हैं ।उसके बाद बच्चों ने औरंगा नदी का दीदार किया, जिसमें उन्होंने देखा कि हिमालय की नदियां और पठारी नदियों में क्या अंतर है।और नदियां किस प्रकार अपने पथरीले रास्ते को तय करते हुए अपने मंजिल को प्राप्त करती हैं ,वहीं उन्होंने बेतला रेंज में आने वाले बक्सा मोड़ के पास मड हाउस को देखा, जहां उन्होंने अपने राष्ट्रीय पक्षी मोर का दीदार किया और खासकर उसे नाचते हुए देखा।उसके बाद बच्चों ने भ्रमण करते हुए पलामू किला के नया किला व पुराना किला को देखा और शिक्षकों से मेदनी राय के स्वर्णिम काल के बारे में जानना चाहा जिस पर उनके अध्यापकों ने उन्हें विस्तार से बताया । उसके बाद भ्रमण दल बेतला नेशनल पार्क पहुंचा ,जहां बच्चों ने पूरे पार्क का भ्रमण करते हुए हाथी, मोर , बारहसिंघा ,हिरण ,सांभर कछुआ ,के साथ-साथ विभिन्न पशु पक्षी देखें और आनंदित हुए। वहीं बच्चों ने फिर केचकी संगम को समीप से देखा और जाना की संगम किसे कहते हैं, वही बच्चों ने लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ, उठाया भ्रमण दल में बाल संसद के प्रधानमंत्री लव कुमार सिंह मंत्रिमंडल के सदस्य अनुपा कुमारी उषा कुमारी सरस्वती कुमारी ,मनीता कुमारी ,आकाश उरांव ,लक्ष्मण पासवान ,आयुष कुमार सिंह ,समेत सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।

Related posts

भारतीय नौसेना भवन में तैनात सैन्य कर्मी “विशाल यादव” को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गिरफ्तार

अमेठी : राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप में जनपद के अभिषेक का हुआ चयन

35 वर्ष बाद हरचंदपुर की शोरा सहकारी समिति में फिर उतरी खाद, जर्जर भवन में शुरू हुआ नया दौर