डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

  • लापरवाही बरतने वाले एमओआईसी पर होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम

रायबरेली में गुरुवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुचाने के साथ विशेष प्रयास कर स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर लागू कराने के निर्देश दिए है। डीएम ने सभी एमओआईसी से स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति जानी, कार्य मे प्रगति ठीक न होने पर उन्हें सख्त हिदायत दिया कि समय रहते सुधार कर लिया जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग, नियमित टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी निर्माण कार्यों, योजनाओं, कार्यक्रमों को नियमानुसार क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को आयरनयुक्त गोलियां उपलब्ध कराई जाए, साथ ही उनको स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण कर लिया जाए तथा जहां पर जो भी कमियां हैं। उसमें गुणवत्तापूर्ण सुधार करा लिया जाए। बैठक में सीडीओ अर्पित उपाध्याय, सीएमओ डॉ नवीन चंद्रा, डॉ निर्मला साहू व डॉ प्रदीप अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

बार-बार धंस रही मानक विहीन बनाई गई मनिका रोड की सड़क, जिम्मेदारों पर उठ रहे सवाल

पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले तस्करों का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार

पूरे गुलाब सिंह ( कंडौरा ) गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन, 11 मई को निकलेगी कलश यात्रा