सम्भल के इस गांव में दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल

सम्भल : जिले के गांव मऊ भूड़ स्थित खेतो में तेंदुआ दिखने से गांव व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने पर वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च आप्रेशन चलाया गया है। लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है।

जानकारी के अनुसार, गांव मऊ भूड़ स्थित खेत की रखवाली करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने खेत से निकलता हुआ एक तेंदुआ दिखाई दिया। खेत में तेंदुआ दिखने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए। इसी बीच सूचना मिलने पर वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च आप्रेशन चलाया। टीम ने क्षेत्र का बारिकी से निरीक्षण किया, वन्य जीव विभाग के कर्मचारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया साथ ही उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि शाम होने पर जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले और सतर्कता बरतने के लिए कहा है, साथ ही कैमरे और पिंजरा लगाने की बात कही है।

Related posts

Amethi Accident News : अमेठी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 11 घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान

गायत्री स्तंभ तोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांटा हंगामा

मथुरा : आईवीएफ के स्थापना दिवस पर लगा विशाल रक्तदान शिविर