News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सम्भल के इस गांव में दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सम्भल : जिले के गांव मऊ भूड़ स्थित खेतो में तेंदुआ दिखने से गांव व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने पर वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च आप्रेशन चलाया गया है। लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है।

जानकारी के अनुसार, गांव मऊ भूड़ स्थित खेत की रखवाली करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने खेत से निकलता हुआ एक तेंदुआ दिखाई दिया। खेत में तेंदुआ दिखने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए। इसी बीच सूचना मिलने पर वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च आप्रेशन चलाया। टीम ने क्षेत्र का बारिकी से निरीक्षण किया, वन्य जीव विभाग के कर्मचारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया साथ ही उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि शाम होने पर जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले और सतर्कता बरतने के लिए कहा है, साथ ही कैमरे और पिंजरा लगाने की बात कही है।

Related posts

योजनाओं की गठरी लेकर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डीएम एसपी ने जनसभा स्थल का लिया जायजा

Manisha Kumari

होली के रंगों से सराबोर हुआ पूरा बेरमो कोयलांचल

Manisha Kumari

रायबरेली के एम्स में मेडिकल छात्रों ने किया प्रदर्शन

News Desk

Leave a Comment