रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र की जमुनीपुर चरुहार गांव के निकट उन्नाव प्रयागराज मार्ग पर आज शुक्रवार को शाम लगभग 4:30 बजे गदागंज की तरफ से जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे के मिट्टी खनन में लगे अज्ञात डंपर ने लालगंज की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय सानु पुत्र बुलारी ग्राम निवासी बांसी रिहायक अपने घर से लालगंज जा रहे थे। तभी पीछे से ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल सवार चालक को अज्ञात डंपर ने मारी जोरदार टक्कर। डंपर की पहिया के नीचे आ जाने से मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक हेलमेट नही लगाए हुए था, अज्ञात डंपर चालक मौके से हुआ फरार। वही स्थानी पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी तो मौके पर पहुंची गदागंज पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी बालेंदु गौतम ने बताया कि अज्ञात डंफर से युवक का एक्सीडेंट हुआ है। खोजबीन की जा रही जल्द ही पकड़ा जाएगा। मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, जो विवाहित था, जिसकी पत्नी सपना देवी वह दो बच्ची गुड्डन 10 वर्ष, नवरा 3 वर्ष की हैं। जिनका रो रो का बुरा हाल है वर्तमान में लालगंज में झुग्गी झोपड़ी बनाकर कबाड़ बिनने का काम करता था मृतक युवक।