गोपालगंज में अपराधियों की खैर नहीं, बैकुंठपुर पुलिस ने चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ चोरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : हितेश कुमार

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में अब अमन शांति की चेन में लोग नींद ले पा रहे हैं। जब सिधवलिया सीडीपीओ टू राजेश कुमार जब से योगदान किए हैं। आपको बता दे की अब बैकुंठपुर मोहम्मदपुर सिधवलिया बरौली थाना सहित सभी जगह पर गस्तीबल के साथ-साथ विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी में कल बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दीघा दुबौली बाजार में लूटी हुई मोबाइल दुकान का उद्वेदन बैकुंठपुर पुलिस ने किया। 24 घंटा बीता नहीं तब तक चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ चोरों को बैकुंठपुर पुलिस ने पकड़ी। आपको बता दे की अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ-साथ चार बाइक भी जप्त किया गया है।

आप सिंघम के रूप में दिखे जा रहे हैं सदर sdpo2 राजेश कुमार शराब माफियाओं पर भी नकेल कसने शराब माफिया की पकरने जेल भेजने की बात सदर एजीपीओ 2 कहा अब अपराधी अपना अपराध करना छोड़ दे नहीं तो पुलिस थोड़ा सा भी बर्दाश्त करने वाली नहीं है। इस छापामारी में बैकुंठपुर थाने के थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार, अपर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सोमदेव झा, सब इंस्पेक्टर श्यामदेव सिंह सहित पुलिस बल मिलकर मोटरसाइकिल चोर गिरोह को किया गिरफ्तार।

Related posts

हरदोई : संडीला थाने की विद्यासागर पाल ने संभाली कमान, अपराधियों पर कसेंगे शिकंजा

रायबरेली : तुलसी जयंती महोत्सव 2025: निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन

मंत्री चमरा लिंडा ने किया नर्सिंग कौशल कॉलेज चान्हों का निरीक्षण