महराजगंज में रामलीला मैदान और रावण दहन स्थल को बचाने की मांग

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मिलकर दिया ज्ञापन, अधिकारी ने मौके पर भेजा लेखपाल

महराजगंज (रायबरेली) : हनुमानगढ़ी मंदिर के पास स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान और रावण दहन स्थल को सुरक्षित करने की मांग उठी है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी सचिन यादव से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लेखपाल संतोष पटेल को मौके पर भेजा। लेखपाल ने बताया कि वहां पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है। नगर पंचायत चाहे तो इस भूमि पर निर्माण कार्य करा सकती है। इससे रामलीला चबूतरा और रावण दहन स्थल दोनों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की ओर से जमुना प्रसाद भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, विद्यासागर अवस्थी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुधा अवस्थी, पूर्व प्रत्याशी डॉ. मातादीन पासी, जिला प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश वर्मा, मंडल महामंत्री शिवम मिश्र, मंडल मंत्री राघवेंद्र सिंह, अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व सभासद विजय धीमान शामिल थे। इसके अलावा अतुल पांडे, संदीप वैश्य, प्रिंकल सिंह, घनश्याम चौरसिया और रामचंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप