शताब्दी जी बोकारो की नई डीसी

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झारखंड सरकार ने बोकारो के उप विकास आयुक्त के पद पर शताब्दी मजूमदार की नियुक्ति की है। यह पद कई माह से रिक्त था। आपको पता ही हैं कि बोकारो के डीडीसी ही बोकारो जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी भी होते हैं। आपको ज्ञात हो कि शताब्दी मजूमदार वर्ष 2019 की आईएएस है। यूपीएससी की वर्ष 2019 की परीक्षा में इन्हें 80 वां स्थान प्राप्त हुआ था। आईएएस शताब्दी मजूमदार ने झारखंड के जमशेदपुर में आईटीडीए (एकीकृत आदिवासी विकास एजेंसी) के परियोजना निदेशक के रूप में भी काम किया है। इसके बाद वह धालभूम की एसडीओ बनीं। अब सरकार ने उन्हें बोकारो में डीडीसी के रूप में स्थानांतरित किया है।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप