यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी

रायबरेली के कलेक्ट्रेट परिसर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूलों के मर्जर के फैसले पर सरकार की निंदा की है और ज्ञापन की सौंपा है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले रायबरेली में शिक्षकों ने सरकार के मर्जर (विलय) के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में विरोधी नारे भी लगाए गए हैं। यह सरकार बदलनी है यह सरकार निकम्मी है। शिक्षकों ने सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे शिक्षा और शिक्षकों के भविष्य के लिए घातक बताया रायबरेली के प्रमुख चौराहों और कार्यालयों के बाहर एकत्र हुए शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विद्यालयों के मर्जर से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। उनका आरोप था कि इस फैसले से कई विद्यालय बंद हो सकते हैं, जिससे बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा और शिक्षकों को अनावश्यक रूप से दूरस्थ स्थानों पर स्थानांतरित किया जा सकता है।

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि सरकार को मर्जर जैसे जनविरोधी फैसले तुरंत वापस लेने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा और राज्यव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे। शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुरुष और महिला शिक्षकों ने भाग लिया, जो सरकार के इस निर्णय से अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।

Related posts

Amethi Accident News : अमेठी में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 11 घायल, ग्रामीणों ने बचाई जान

गायत्री स्तंभ तोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांटा हंगामा

मथुरा : आईवीएफ के स्थापना दिवस पर लगा विशाल रक्तदान शिविर