रायबरेली : धर्मांतरण के मामले में मिल एरिया पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार

मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्त रूप से वृहद स्तर प्रलोभन देकर चल रहे धर्मांतरण के मामले में स्थानीय लोगों और भाजपा नेता की शिकायत पर दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में मिल एरिया प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार की शाम को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि यहां थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य कराया जा रहा है। प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और प्राप्त तहरीर के आधार पर, दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को न्याय का भी रक्षा में भेज दिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के बालापुर चतुरभुजपुर में स्थानीय लोगों और भाजपा नेता संतोष पांडे द्वारा थाने में उपस्थित होकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में प्रलोभन देकर धर्मातारण कराने वाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्त में राजेश कुमार वर्मा पुत्र शिवलाल, सोनी वर्मा पत्नी राजेश कुमार वर्मा निवासी शिवाजी नगर थाना मिल एरिया के निवासी हैं। राजेश कुमार वर्मा अमेठी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वार्ड बॉय के पद पर तैनात है। दोनों यहां लोगों को बहलाफुसला कर धर्मांतरण करते थे। दोनो पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

Related posts

मथुरा : आईवीएफ के स्थापना दिवस पर लगा विशाल रक्तदान शिविर

मृतक श्रमिक के परिजनों को दिया गया मुआवजा

रायबरेली : जिस गांव में हुआ था लोकसभा मतदान का बहिष्कार! वहां पहुंचे अमेठी सांसद से लोगों ने पूछा सवाल