Gomia : स्वांग कोलियरी के 1/C में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर

गोमिया के स्वांग कोलियरी 1/C में गणेश उत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। स्वांग गणेश उत्सव पूजा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीसरे वर्ष जोर-शोर से गणेश उत्सव की तैयारी की जा रही है। जिसमें दिनांक 27 /08/2025 से 01/09 /2025 तक छह दिवसीय गणेश उत्सव स्वांग 1/C सामुदायिक भवन गोमिया में मनाया जा रहा है।

इस उत्सव में प्रतिदिन सुबह 08 बजे से पूजन, आरती, पुष्पांजलि, महाभोग वितरण और 27/08/2025 से 30/08/2025 तक संध्याकालीन 7:00 बजे से श्री मनोज कुमार मिश्राजी प्रसिद्ध कथा वाचक अयोध्यधाम के द्वारा प्रवचन एवं 31/08/2025 संध्या 07 बजे से संगीतमय भजन पूज्य श्री त्रिपुरारी जी महाराज गुरु जी के द्वारा की जाएगी तथा दिनांक 1.9.2025 को दिन सोमवार प्रातः 10:00 बजे से मूर्ति नगर भ्रमण एवं मूर्ति विसर्जन विशेष ढोल नगाड़ा पार्टी के साथ किया जाएगा। ये सभी पूजा के कार्यकर्म में स्वांग गणेश उत्सव पूजा समिति भक्त जनों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।

Related posts

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह