गोमिया काली मंदिर मे धूमधाम से मनाया जाएगा 34 वा स्थापना दिवस

गोमियां : गोमिया काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को काली मंदिर संचालन समिति के द्वारा जगदीश प्रसाद स्वर्णकार की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई एवं निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें काली मंदिर का 34 वां स्थपना दिवस धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। परंपरा के अनुरूप यहां प्रत्येक साल वैदिक रीती-रिवाज से काली मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से पूजा होते आ रहा है। 7 अगस्त 2025 से 9 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय चंडी पाठ का आयोजन होगा, जो 9 अगस्त 2025 को पुर्णाहुति,होगा ततपस्चात 9 कन्या पुजन, महा प्रसाद (खीर ) का वितरण किया जाएगा। पूजा एवं कार्यक्रम का आयोजन काली मंदिर संचालन समिति करती है। बैठक में काली मंदिर संचालन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

रायबरेली : निर्दोष फंसना नहीं चाहिए और दोषी किसी कीमत पर बचना नहीं चाहिए” : राजीव सिंह