सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद पत्नी पर लगा सरकारी धनराशि हड़पने का आरोप

पत्नी द्वारा करोडों की चेक हड़पने का आरोप, मृतक दारोगा के पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में बीते कुछ माह पहले ड्यूटी के दौरान खीरों थानाक्षेत्र के सेमरी पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज के रूप में तैनात उप निरीक्षक की सड़क हादसे में शहीद हो गए थे, इस घटना से पूरे रायबरेली के पुलिसकर्मियों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया था। सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक सब इंस्पेक्टर के पिता अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की पत्नी पूजा सिंह ने न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद सरकारी धनराशि में से एक करोड़ 70 लाख रुपये हड़प लिए हैं। जिसको लेकर मृतक दारोगा के पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर,पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी अनुसार बता दें कि मृतक सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की 12 फरवरी 2025 को रायबरेली में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना के बाद पत्नी पूजा सिंह अपने ससुराल पक्ष से बगावत कर मायके चली गई और परिवार की जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने सत्र न्यायालय बहराइच में वाद दायर किया, जो अभी लंबित है।

पिता ने लगाई न्याय की गुहार

1 अगस्त 2025 को लखनऊ मुख्यालय में मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी पूजा को एक करोड़ 70 लाख का चेक दिया गया, जिसकी सूचना मृतक सब इंस्पेक्टर के पिता को नहीं दी गई। पैसा पाने के बाद बहू ने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। मृतक चमन सिंह के पिता अनिल कुमार सिंह ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए मदद की अपील की है। जानकारी अनुसार बता दे की, मृतक दारोगा चमन सिंह के परिजन उसकी पत्नी को चेक दिए जाने से आहत है जबकि उनका कहना है कि उनकी बेटी की हाल ही में शादी है उनका बड़ा बेटा ही एकमात्र सहारा था, जो अनहोनी ने छीन लिया। मृतक दारोगा के पिता न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप