विधायक श्वेता सिंह ने झारखंड के महान जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया

बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने झारखंड के महान जननायक, वंचित और शोषित वर्ग की बुलंद आवाज और झारखंड आंदोलन के अग्रदूत श्री शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार पाकर अत्यंत दुःखद जाहिर किया है

विधायक ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष,संघर्षशीलता और जनसेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने न केवल झारखंड राज्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई,बल्कि हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हक़ की लड़ाई लड़ी।उनका जाना एक युग का अंत है। हम उनके विचारों और योगदान को सदा स्मरण करेंगे।

विधायक ने कहा कि पहले बाऊजी (वीर समरेश सिंह) फिर राजेंद्र सिंह जी, कुछ दिन पूर्व ददई दुबे जी और अब गुरूजी का हम सबको छोड़कर चले जाना अत्यंत दुखदाई है। झारखंड की राजनीति ने अपने अभिभावकों को एक-एक कर खो दिया है। यह हम सभी के लिए एक अत्यंत कठिन परिस्थिति है। जब अपने मार्गदर्शक हमारे बीच न रहें,तब उनकी विचारधारा और उनके अधूरे सपनों को साकार करना हम नई पीढ़ी की जिम्मेदारी बन जाती है। हमें पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में हम इस चुनौतीपूर्ण समय से बाहर निकलकर, अपने पूज्य अभिभावकों के सपनों का “नया झारखंड” गढ़ने में सफल होंगे।

यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों एवं समर्थकों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप