बोकारो थर्मल : प्रोजेक्ट मन सीआईएसएफ में मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में एक प्रभावी कदम : उप कमांडेंट(बीटीपीएस)

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

सीआईएसएफ के “प्रोजेक्ट मन” ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है, जिससे अब तक 75,000 से अधिक जवानों और उनके परिवारों को लाभ मिल चुका है। यह पहल नवंबर 2024 में सीआईएसएफ और आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट (एबीईटी) के बीच हुए समझौते के तहत शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बल के भीतर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना, समय पर परामर्श व आवश्यक हस्तक्षेप उपलब्ध कराना और अधिकारियों को इस विषय में प्रशिक्षित करना है। बीटीपीएस इकाई में उप कमांडेंट अरुण प्रसाद ई के नेतृत्व में इस पहल को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इस परियोजना के अंतर्गत बल के सदस्यों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता कक्षाओं का आयोजन किया गया, जिससे उन्हें तनाव, अवसाद, वैवाहिक या आर्थिक समस्याओं जैसी मानसिक चुनौतियों से निपटने में आवश्यक सहायता प्राप्त हुई है। अब तक 1,726 अधिकारियों और अधीनस्थ अधिकारियों को इस प्रकार प्रशिक्षित किया गया है कि वे कम जोखिम वाले मानसिक स्वास्थ्य मामलों की समय रहते पहचान कर गंभीर समस्याओं को विशेषज्ञों तक पहुँचा सकें। आईजीआई एयरपोर्ट, संसद भवन और दिल्ली मेट्रो जैसी संवेदनशील इकाइयों में तैनात लगभग 31,000 जवानों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जा चुका है, जिससे संभावित मानसिक परेशानियों की समय रहते पहचान और समाधान सुनिश्चित हो पाया है। आत्महत्या की घटनाओं में 40% की कमी जैसे ठोस परिणाम इस बात का प्रमाण हैं कि “प्रोजेक्ट मन” ने सीआईएसएफ के जवानों को भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप