रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), बीटीपीएस इकाई, बीटीपीएस बोकारो द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत एक संगठित व गरिमामयी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सीआईएसएफ कैम्प परिसर से आरंभ होकर टाउनशिप, गोल मार्केट, डीवीसी अस्पताल से गुजरती हुई स्वामी विवेकानंद स्टेडियम तक संपन्न हुई। रैली का शुभारंभ इकाई प्रभारी अरुण प्रसाद ई. द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं प्रेरणादायक शब्दों के साथ किया गया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में निरीक्षक ए. के. शर्मा तथा पी. के. प्रशून के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जवानों ने भाग लिया। जवानों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ तिरंगे को थामे, देशभक्ति नारों और राष्ट्रगान की गूंज के बीच मार्च किया। यह दृश्य जनमानस को गर्व और गौरव से भर देने वाला था। रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के मन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, एकता का संदेश और स्वतंत्रता सेनानियों के अमर बलिदानों को याद दिलाना रहा। आयोजन को स्थानीय नागरिकों ने भी भरपूर सराहा और जगह-जगह पर पुष्पवर्षा एवं जयघोष के साथ जवानों का स्वागत किया। यह आयोजन केवल एक रैली नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम, समर्पण और अनुशासन का जीवंत उदाहरण बन गया, जिसने बोकारोवासियों के दिलों में एक नई ऊर्जा और देशभक्ति का संचार किया।