बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत घर के सामने टॉयलेट कर रहे व्यक्ति को मना करना एक युवक को तब भारी पड़ गया। जब उक्त व्यक्ति के द्वारा अपने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर पीड़ित युवक से गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित श्रेय कुमार चौधरी पुत्र पारस नाथ चौधरी निवासी दक्षिण चमरहिया वार्ड नंबर एक नगर पंचायत बछरावां में स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह रविवार दोपहर को अपने घर पर निर्माण कार्य कर रहा था, तभी वहां रामकुमार पुत्र अज्ञात निवासी कायस्थन टोला निकट पारिजात वृक्ष नगर पंचायत बछरावां आया तथा प्रार्थी के घर के सामने टॉयलेट करने लगा। जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो वह मारपीट पर अमादा हो गया। उसके बाद प्रतिपक्षी चार अन्य लोगों के साथ प्रार्थी के घर आया तथा पत्थर बाजी शुरू कर दी और भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगा। जिसमें सूरज पुत्र अज्ञात कुछ देर बाद आया तथा उसने कहा तुमको इस दुनिया में रहना है, तो हमसे पंगा न लेना नहीं तो जान से मार देंगे या तो हरिजन एक्ट में फंसा देंगे और तुम्हारा भविष्य बर्बाद कर देंगे। प्रार्थी के द्वारा उक्त घटना का एक वीडियो भी बनाया गया। जिसे उसके द्वारा पुलिस को दिखाया गया। जिसके पश्चात पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू करते हैं। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।