रायबरेली : दुष्कर्म की घटना का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बीते शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक मासूम बालिका के साथ घटित हुई दुष्कर्म की घटना को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत बछरावां थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में स्थानीय थाने की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 382/2025 धारा 65(2)/115(2) /118(1) बीएनएस व धारा 5M/6 पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त नीरज पुत्र राजकुमार निवासी पश्चिम गांव थाना बछरावां को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध स्थानीय थाने पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। अभियुक्त के ऊपर पूर्व में ही थाना बछरावां थाना हरचंदपुर में एनडीपीएस एक्ट एवं शस्त्र अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अभिजीत विश्वकर्मा, उप निरीक्षक जीतेश सिंह, आरक्षी सोनू शर्मा और आरक्षी अंकित राठौर की महती भूमिका रही।

Related posts

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत

पर्यटन मंत्री ने 1,407.73 लाख की 13 पर्यटन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

रायबरेली : नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप, अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी