सिलेंडर से गैस रिसाव होने से कमरा बना आग का गोला, दादी और पोते जले! हालत नाजुक

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत पूरे राजा मजरे बसन्तपुर सकतपुर में एलपीजी गैस सिलेंडर में लगे रुक रुगलेटर से गैस का रिसाव होने से माचिस की तीली जलाते ही कैमरा आग का गोला बन गया। जिसमें 55 वर्षीय अधेड़ महिला और उसका 8 वर्षीय मासूम पोता बुरी तरह से जल गया। जिनकी हालत नाजुक देखते हुए एंबुलेंस की मदद से ग्रामीणों ने इलाज के लिए उन्हे सीधे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय माधुरी पत्नी स्वर्गीय रामअवध को मिले आवास में उन्होंने 2 कमरे बना रखे हैं। एक कमरे में उनकी गृहस्थी और अनाज रखा था और उसी में वह खाना बनाती थी। वहीं दूसरे कमरे में माधुरी अपने सझले बेटे उमेश 18 वर्ष, छोटे बेटे पिंटू 16 वर्ष के साथ रहती हैं। उनके चार बेटों में 2 बेटे राजेंद्र और धीरज की शादी हो गई है जो शादी के बाद से झोपड़ी में रहते हैं। शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे माधुरी अपने 8 वर्षीय पोते अमरेश पुत्र राजेंद्र कुमार के साथ जैसे ही रसोई वाले कमरे में दूध गरमाने के लिए गई और उन्होंने माचिस की तीली जलाई पलक झपकते ही पूरे कमरे में आग फैल गई। जिसमें माधुरी और उनका 8 वर्षीय मासूम पोता अमरेश बुरी तरह से जल गया। आग की लपटों में जलती दादी और पोते की ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाकर एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। वहींं कई घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह कमरे में लगी आग बुझाकर गैस सिलेंडर को कमरे से बाहर किया। आग की इस घटना में जहां दादी और पोते बुरी तरह से जल गए हैं। वहीं कमरे में रखी गृहस्थी कपड़े और अनाज जलकर खाक हो गया है। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने से घटना हुई है। जिसमें वृद्धा माधुरी और उनका पोता अमरीश बुरी तरह से जल गया है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप