रायबरेली : बछरावां थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र से नाबालिक को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए, न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमें में दर्ज, पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त शिवा पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम इचौली थाना बछरावां जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको थाने पर लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक हरिमोहन सिंह, मुख्य आरक्षी राजेश निषाद, आरक्षी सुरजीत की महती भूमिका रही।