कच्ची छत गिरने से एक की मौत, चार घायल

रायबरेली सलोंन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची दीवार गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबने से चार लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जानकारी अनुसार बता दे कि थाना क्षेत्र के धरई दक्षिणी में 22 अगस्त 2025 की रात में लगभग 11 बजे घर में पूरा परिवार सो रहा था तभी बरसात के कारण अचानक कच्ची छत भरभरा कर गिर गई। जिसमें सभी पांचों लोग घायल हो गये। वहीं चीख पुकार सुनकर गांव के लोगो ने आनन फानन सभी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन लाए। जहां पर ऋषभ लगभग उम्र 10 वर्ष पुत्र सर्वेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं चार लोग हुए घायल गेंदालाल कृपालु देवी सर्वेश कुमार लाडली जिसमें सर्वेश कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और रात में मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का कहना है की रात में कई बार एंबुलेंस कॉल किया गया पर एंबुलेंस नहीं आई।

Related posts

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप

राज्यकर अधिकारी को डीसीएम दौड़कर कार्रवाई करना पड़ा भारी, एक की मौत तीन घायल

रायबरेली : खाद गोदाम हुआ जर्जर, नहीं आ रही खाद, किसान दर दर भटकने को मजबूर