29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल बंद का आह्वान : विधायक

आजसू पार्टी के केंद्रीय महा सचिव सह गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति को पार्टी स्तरीय समर्थन दिया और कहा जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा 29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल बंद का आह्वान किया है, बंदी का भरपूर सहयोग करता हूँ। सभी प्रकार का वाहन, सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठान सेवा बंद रहेगा, स्वास्थ्य सेवा जैसे मेडिकल, एंबुलेंस, चिकित्सा, प्रेस सेवा को इस बंदी से मुक्त रखा गया है। अपने सभी समर्थकों से अपील किया है के शन्ति पूर्ण तरीके से अपने अपने क्षेत्रों में बंद का समर्थन करें।

पेटरवार एन एच रॉड पर स्वंय खड़ा होकर बंद कराने की बात कहा है
आगे बताते चले कि जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक 51 दिन से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे है। परंतु निरंकुस सरकार किसी प्रकार का सुध नही ले रही है। बेरमो अनुमंडल को बने 51 वर्ष बीत चुका है, परंतु आज तक बेरमो को जिला का दर्जा प्राप्त नही हुआ जबकि जिला बनने की सभी आहर्ता रखने के बाबजूद जिला नही मिलना कंही न कंही सरकार के नियत पर सवाल उठता है, उसकी चुनावी घोषणा है कि झामुमो की सरकार बनेगी तो बेरमो को जिला का दर्जा मिलेगा। मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव कुलदीप प्रजापति, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष गोमिया मिथुन चन्द्रवंसी, जसु श्रीवास्तव, पंकज पाठक, मुन्ना श्रीवास्तव, जियारत अंसारी, सिकन्दर कुमार, घनश्याम राम सहित पार्टी के कई लोग मैजूद थे।

Related posts

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त

सीआईएसएफ बीटीपीएस में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी में डॉक्टरों की मनमानी! प्राइवेट लोगों के साथ मिलकर मरीजों को लूटने का आरोप